Friday, November 22, 2024

नेतन्याहू की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Must Read

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने साथ ही इजरायल के पूर्व रक्षा प्रमुख योव गैलेंट और हमास नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ भी वारंट जारी किया है।रॉयटर्स के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने नेतन्याहू, गैलेंट और इब्राहिम अल-मसरी को कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी माना है। ICC के अभियोक्ता करीम खान ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर किए गए हमलों और गाजा में इजरायली सैन्य प्रतिक्रिया से जुड़े कथित अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी।

ICC ने कहा कि इजरायल द्वारा न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार करना आवश्यक नहीं है। इजरायल ने हेग स्थित न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को खारिज कर दिया है और गाजा में युद्ध अपराधों से इनकार किया है। इजरायल ने कहा है कि उसने हवाई हमले में अल-मसरी, जिसे मोहम्मद डेफ के नाम से भी जाना जाता है, को मार गिराया है, लेकिन हमास ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है।

Latest News

कोरबा: एसपी ने किए थानेदारों के प्रभार में बदलाव

कोरबा एसपी ने जिले में कई थानेदारों के प्रभार में बदलाव किया है। प्रशासनिक सुधार और कार्यक्षमता बढ़ाने के...

More Articles Like This