Thursday, January 22, 2026

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: चपरासी ने बांटी दवाइयां, मरीजों की जान पर उठे सवाल

Must Read

सरगुजा। जिले के मैनपाट कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में चपरासी ही मरीजों को दवाइयां बांटता नजर आया। यह पूरी घटना किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) प्रेम सिंह मार्को ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही बेहद गंभीर है और मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के समान है। इसके बाद BMO मैनपाट और संबंधित चपरासी के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया गया।

यह घटना एक बार फिर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर स्थिति और निगरानी की कमी को उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भविष्य में अस्पतालों में नियमित रूप से जिम्मेदार स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

    Latest News

    शासकीय भूमि का अवैध ‘बिक्री छांट’ जारी करने वाला पटवारी मनहरण लाल राठौर निलंबित

    सक्ती / शासकीय भूमि की सुरक्षा और राजस्व नियमों का पालन करने के बजाय, उसमें हेरफेर कर निजी स्वार्थ...

    More Articles Like This