रायपुर, 5 मई 2025 — देशभर में NEET UG 2025 की परीक्षा आज शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ में केवल सरकारी संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाया गया था। राजधानी रायपुर में 27 सेंटरों पर करीब 9300 छात्र, जबकि पूरे प्रदेश में 45 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।
परीक्षा को नकल रहित और पारदर्शी बनाने के लिए सेंटरों पर CCTV कैमरे, जैमर और बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीनें लगाई गई थीं। सुरक्षा जांच के दौरान छात्रों से हाथ में बंधे मौली धागे, ताबीज और रुद्राक्ष माला भी उतरवाए गए।
केवल ट्रांसपेरेंट बॉटल और जरूरी दस्तावेजों की अनुमति दी गई थी। अधिकांश छात्र लोअर, हाफ टी-शर्ट और हल्के कपड़ों में परीक्षा केंद्र पहुंचे।