सरपंच और उपसरपंच को नक्सलियों ने दी पैर हाथ काटने की धमकी, गांव में लगाए बैनर-पोस्टर

Must Read

Naxalites threatened to cut off legs and hands to Sarpanch and Deputy Sarpanch, put up banners and posters in the village

नारायणपुर। नदी में बन रहे डेम व माइंस के विरोध में सरपंच और उपसरपंच को नक्सलियों ने पैर हाथ काटने की धमकी दी है। नक्सलियों ने धमकी वाला बैनर-पोस्टर भी गांव में लगाया है। साथ ही सरपंच और उपसरपंच पर माइंस खेलने में मदद का आरोप लगाया है।

दरअसल, नारायणपुर के बेसेमेटा गांव में नदी में पानी रोकने के लिए डेम निर्माण किया जा रहा है। इसका विरोध नक्सलियों के द्वारा किया जा रहा है। नक्सलियों ने गांव में बैनर लगाकर गायता पारा और बेसेमेटा के सरपंच और उपसरपंच से डेम बनाने में मदद नहीं करने की चेतावनी दी है। साथ ही बैनर में लिखा कि मदद करने पर सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर काट दिए जाएंगे। नक्सलियों की धमकी के बाद गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This