नक्सलियों पर जितना था इनाम सरेंडर ने बाद उतनी ही दी गयी राशि, 26 लाख रुपए किये गए प्रदान

Must Read

Naxalites surrendered the same amount as the reward was given after surrender, 26 lakh rupees were provided

छत्तीसगढ़ कबीरधाम में चार इनामी नक्सलियों सहित छह ने सरेंडर किया है। राज्य शासन की पुनर्वास प्रोत्साहन योजना के तहत इन सभी को 26 लाख रुपये प्रदान किए गए। खास बात यह है कि सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों को उतनी ही सहायता राशि प्रदान की गई है, जितना उनके ऊपर इनाम था। यह इनाम शासन और पुलिस की ओर से नक्सली संगठन में उनके पद के आधार पर तय किया गया था।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दिवाकर उर्फ किशन उर्फ लिवरू कोर्राम और करन उर्फ सुद्धू हेमला पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। इसके चलते उन्हें इतनी ही राशि का चेक दिया गया। वहीं देवे उर्फ लक्ष्मी रऊवा, और अनिता हेमला को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इन सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, 10-10 हजार रुपये और केंद्रीय सहायता राशि के ढाई-ढाई लाख रुपये व आवास निर्माण के लिए 75-75 हजार रुपये अलग से दिए गए हैं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This