नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, जवानों ने जंगल से सर्चिंग के दौरान टिफिन बम समेत विस्फोटक किए बरामद

Must Read

Naxalites’ nefarious plans failed, jawans recovered explosives including tiffin bombs while searching from the forest

राजनांदगांव। खैरागढ़ पुलिस ने नक्सल अभियान के दौरान गातापार क्षेत्र के कौरूआ के जंगल में आईईडी बरामद किया है। पुलिस को टिफिन बम समेत घातक विस्फोटक मिले हैं।

एसपी अंकिता शर्मा की सूचना पर डीआरजी व सीएफ की संयुक्त टुकडी ने शनिवार को सर्चिंग अभियान के दौरान कौरूआ-भोथली के पास जंगल रास्ते में एक टिफिन डंप के रूप में मिला। डंप को निकालने पर पुलिस को विस्फोटक गन पावडर, लोहे के स्प्लीनटर बरामद हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक डंप करने की सूचना थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में गातापार, डीआरजी व सीएफ के जवान सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने डंप को बाहर निकाला।

इस कार्रवाई में बीडीएस टीम प्रभारी एपीसी पटेल, नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी गोविंद साहू समेत जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा।

Latest News

*प्रतापपुर: 5.29 लाख की लोन राशि गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार*

सूरजपुर। प्रतापपुर पुलिस ने 5,29,272 रुपये की लोन राशि गबन करने के आरोप में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच...

More Articles Like This