नक्सलियों ने सरेबाजार की सीएएफ के कंपनी कमांडर की हत्या, हमले में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का हाथ होने की आशंका

Must Read

Naxalites kill CAF company commander of Sarebazar

जगदलपुर। शांति वार्ता की चर्चाओं के बीच नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में सीएएफ ( छत्तीसगढ़ आम्ड फोर्स) कंपनी के कमांडर तेजऊराम भुआर्य की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद जंगल की ओर भाग गए। इस हमले में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के कैंप जैगूर में तैनात कंपनी चौथी वाहिनी सीएएफ के कंपनी कमांडर तेजऊराम भुआर्य, मेस कमांडर प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी समेत अन्य स्टाफ सुबह कैंप से लगभग 200 मीटर दूर स्थित साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। लगभग साढ़े 9 बजे दो अज्ञात नक्सलियों ने तेजऊराम पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद भाग गए। साथी जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों व कैंप के स्टाफ को दी, लेकिन उनके पहुंचते तक तेजऊराम शहीद हो चुके थे। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बता दें कि तेजऊराम ग्राम कच्चे, थाना भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर के निवासी थे।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This