Sunday, October 19, 2025

नक्सलियों ने पोकलेन के आगे-पीछे लगा रखी थी IED, सर्चिंग के दौरान जवानों को मिला एक आईईडी, मौके पर ही किया डिफ्यूज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा. कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास आज IED विस्फोट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए. वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज रायपुर के अस्पताल में जारी है. जहां प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से एएसपी आकाश राव शहीद हुए थे उसी जगह एक और आईईडी मिली है, जिसे बीडीएस टीम ने मौके पर डिफ्यूज किया.

नक्सलियों ने घटना स्थल पर दो आईईडी लगा रखी थी. पोकलेन के पीछे और आगे दोनों तरफ प्रेशर आईडी लगा रखी थी. घटना के बाद सर्चिंग पर निकले पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना स्थल की जांच के दौरान एक और आई बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया.

बता दें, ASP आकाश राव गिरपून्जे आज 9 जून को सुबह उप पुलिस अधीक्षक कोन्टा भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक सोनल गवला और अन्य जवानों के साथ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच करने पैदल गश्त पर निकले थे. इस दौरान कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास IED विस्फोट की चपेट में आने से आकाश समेत अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ASP आकाश राव के साथ-साथ भानुप्रताप चंद्राकर (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, कोन्टा) और निरीक्षक सोनल गवला (थाना प्रभारी, कोन्टा) भी इस घटना में घायल हुए. सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए कोंटा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान ASP आकाश राव शहीद हो गए. शहीद आकाश गिरपुंजे का पार्थिव शरीर और घायल जवानों को रायपुर लाया गया.

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This