Getting your Trinity Audio player ready...
|
Naxalite surrender जगदलपुर, 16 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के अंत की ओर एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। बीजापुर ज़िले में इंद्रावती नदी पार कर 140 से अधिक नक्सलियों का जत्था आत्मसमर्पण के लिए पहुंच चुका है। यह ऐतिहासिक सरेंडर कल 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में होगा।
दीपका परियोजना में बारूद गाड़ी का टायर फटा, आईओसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
रूपेश के नेतृत्व में आत्मसमर्पण, 100 से अधिक हथियारों के साथ
सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का नेतृत्व कर रहा है माओवादी संगठन का सक्रिय और प्रभावशाली नेता रूपेश। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली 100 से अधिक हथियारों और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ समर्पण करेंगे। इस अवसर के लिए प्रशासन ने जगदलपुर में विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था की है।
Administrative Action: नगर पंचायत की योजना के तहत मदरसा और गौ औषधालय हटाए गए
VIDEO में दिखा नक्सलियों का जत्था, नदी पार करते हुए पहुंचे बीजापुर
इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें माड़ क्षेत्र के गहरे जंगलों से नक्सली इंद्रावती नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दृश्य न सिर्फ भावनात्मक है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भीतर बदलाव की लहर चल पड़ी है।