Saturday, October 18, 2025

Naxalite surrender: महिला नक्सलियों की बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण, प्रशासन ने जताई राहत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Naxalite surrender बस्तर, छत्तीसगढ़ | 16 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। आज दोपहर 2 बजे, बस्तर में 50 खूंखार नक्सलियों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया। इस अवसर पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता

कांकेर के पखांजूर से लाए गए थे नक्सली

इन सभी नक्सलियों ने हाल ही में कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में आत्मसमर्पण किया था और अब उन्हें औपचारिक रूप से पुनर्वास नीति के तहत बस्तर में प्रस्तुत किया गया। सरेंडर कार्यक्रम का आयोजन कामतेड़ा BSF कैंप में किया गया था, जहां नक्सलियों ने हथियार डाल कर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया।

Land sale fraud :दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य फरार

सरेंडर करने वाले नक्सलियों की पहचान

सरेंडर करने वालों में शामिल हैं:

  • SZC (साउथ जोनल कमेटी) के वरिष्ठ सदस्य राजमन उर्फ राजमोहन

  • SZC का ही दूसरा सदस्य राजू सलाम

  • ACM (एरिया कमेटी मेंबर) मीना नेताम

इनमें से 18 पुरुष और 32 महिला नक्सली शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This