Saturday, October 18, 2025

Naxalite Material Recovered: नक्सली हमले की तैयारी में जुटे थे माओवादी, समय रहते सामग्री जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Naxalite Material Recovered गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई। यह कार्रवाई 17 अक्टूबर को स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर की गई।

Mona Sen : मोना सेन बनी छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नई अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

इस संयुक्त अभियान में कुल्हाड़ीघाट स्थित 65वीं बटालियन CRPF, बिंद्रानवागढ़ 65(जी) बटालियन और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। टीम ने जंगल और पहाड़ी इलाकों में गहन सर्चिंग की, जिसके दौरान नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री जैसे मैगजीन पोच, मेडिकल टैबलेट, फोल्डिंग स्टूल, तिरपाल और अन्य रोजमर्रा के जरूरी सामान बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, ये सामग्री प्रतिबंधित माओवादी संगठन एसडीके एरिया कमेटी द्वारा सुरक्षाबलों और ग्रामीणों पर हमले की तैयारी के लिए छिपाकर रखी गई थी। समय रहते यह सामग्री बरामद कर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल किया गया है।

High Court : ने समीर वानखेड़े मामले में केंद्र को झटका, लगाया 20,000 रुपये का जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय और रणनीति का नतीजा है। इस अभियान से न केवल नक्सलियों की योजनाओं को झटका लगा है, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों में भी सुरक्षा की भावना को बल मिला है।

Latest News

माँ शारदा ट्रेडर्स जटगा के संचालक मोटी कमीशन लेकर पंचायतों को दे रहा है फर्जी बिल, कलेक्टर से हुई शिकायत…..

कोरबा/ छत्तीसगढ़ पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर आर्थिक अनियमितता करना सरपंच और सचिवों मौलिक अधिकार बन गया है और...

More Articles Like This