सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली नेता ढेर, शव सहित AK-47 रायफल बरामद

Must Read

Naxalite leader killed in encounter between security forces and Naxalites

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी के सचिव और नक्सली नेता DVCM नागेश पदम की मौत सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है। नागेश पदम की मौत नक्सलियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है। बीजापुर एसपी (bijapur sp) के अनुसार इस सफलता के बाद चुनाव कराने में आसानी होगी लेकिन अभी नक्सलियों का पूरा सफाया होना बाकी है।

बता दें कि सुबह मद्देड़ के जंगलों में डीआरजी , बस्तर फाइटर , एसटीएफ और केरिपु 170 की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बंदेपारा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में नक्सल कमांडर नागेश पदम को ढेर कर दिया गया। घंटों फायरिंग के बाद मृतक नक्सली का शव बरामद किया गया। DVCM नागेश पदम पर 108 स्थायी वारंट लंबित हैं और उस पर 8 लाख का इनाम भी था।

मुठभेड़ के बाद एरिया सर्चिंग के दौरान AK-47 रायफल, AK-47 की 03 मैग्जिन, AK-47 के 54 राउण्ड, विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रीक वायर और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This