Friday, April 4, 2025

नक्सलियों की IED विस्फोट में ग्रामीण की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Must Read

नारायणपुर. अबूझमाड़ में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. मआवादियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. वहीं एक ग्रामीण घायल हुआ है. घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है. यह मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है.

यह घटना जद्दा और मरकुम गांव के बीच की है. नक्सलियों ने पगडंडी रास्ते पर IED लगाई थी, जिसकी चपेट में कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कानागांव के ग्रामीण आ गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Latest News

महापौर ने आयुक्त के साथ किया , वार्ड क्र. 38 की विभिन्न बस्तियों का दौरा, दूर होगी समस्याएं

कोरबा 03 अप्रैल 2025 - महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय  के साथ आज निगम के...

More Articles Like This