Sunday, January 18, 2026

Nava Raipur Air Show 2025 : नवा रायपुर में वायुसेना का जलवा, फाइटर जेट्स ने किया आसमान रोशन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team) ने रोमांचक करतब दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। 9 हॉक एमके-132 (Hawk Mk-132) फाइटर जेट्स ने आसमान में तिरंगा, दिल (Heart in the Sky) और एरोहेड जैसे शानदार फॉर्मेशन बनाकर आसमान को देशभक्ति के रंगों से भर दिया।

Bilaspur Train Accident : सक्ती की छात्रा प्रिया चंद्रा की दर्दनाक मौत, कई अब भी लापता

राज्योत्सव में देशभक्ति और जोश का संगम

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर आयोजित इस एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जब फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरी और आसमान में ‘तिरंगा फॉर्मेशन’ बनाया, तो पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मोबाइल कैमरों में इस ऐतिहासिक क्षण को कैद किया।

 सूर्यकिरण टीम के करतबों ने जीता दिल

भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने अपने हॉक एमके-132 विमानों से ‘Arrowhead’, ‘Loop’, ‘Heart in the Sky’ जैसे कई आकर्षक एयरोबेटिक करतब दिखाए। जेट्स की सटीक समन्वय और हवा में उनके करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 सुरक्षा और समन्वय का बेहतरीन उदाहरण

एयर शो के दौरान वायु सेना और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। पूरे आयोजन को सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए वायु सेना के अधिकारी, पुलिस बल और राज्य सरकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This