आज से नौतपा की शुरुआत.. जाने छत्तीसगढ़ में अगले 15 दिन कैसा रहेगा मौसम

Must Read

Nautapa starts from today.. Know how the weather will be in Chhattisgarh for the next 15 days

रायपुर: अगले 15 दिन का मौसम छत्तीसगढ़ आज से नौतपा शुरू हो गया है, यानि आज से गर्मी की दोहरी मार पड़ने वाली है। कहा जाता है कि नौतपा का नौ दिन पूरे साल का सबसे गर्म दिन होता है, जिसके चलते लोगों को दोपहर में घरों से बाहर निकलने से मना किया जाता है। इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर कम ही देखने को मिलेगा। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं, नौतपा के पहले ही आंधी तूफान के साथ बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है।

अगले 15 दिन का मौसम मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होगा और जमकर बारिश होगी।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This