25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Must Read

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मुख्य अतिथि सरगुजा आईजी राम गोपाल गर्ग होंगे

सूरजपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सूरजपुर जिले में जिला स्तरीय 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का आयोजन नगर सूरजपुर के मंगल भवन में दोपहर 12 बजे ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ के थीम पर 25 जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भापुसे) होंगे। दोपहर 1 से स्वीप का प्रसारण होगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया जायेगा एवं नए मतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा।

जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न स्वीप गतिविधियां जैसे कि मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, निबंध, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाली बीएलओ, सुपरवाइजर, ईआरओ, एईआरओ को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजन को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने कहां है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This