जिला चिकित्सालय में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

Must Read

National Dengue Day celebrated in District Hospital

सूरजपुर/16 मई 2023/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस तथा वरिष्ठ विशेषज्ञ अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. एल. धु्रव के मार्गदर्शन में 16 मई 2023 को प्रातः 11ः00 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि डेंगू के लार्वा कूलर के टंकी, पुराने टायर, फूलदान, नारियल के खोल आदि में पैदा होते हैं। इसे प्रति सप्ताह साफ सफाई करने और रखने की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार अपने घर की खिड़कियां व दरवाजे में जाली लगाने की सलाह दिया गया। सभी लोगों को मच्छरदानी लगा कर सोने कहा गया तथा लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित कराने भी कहा गया। शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के मितानिनों को डेंगू से बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। सभाकक्ष में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.आर. सरूता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत कुमार नायक, जिला मलेरिया सलाहकार विवेक सदन नायिक, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सी. क.े महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This