नासा (NASA) ने एलन मस्क कंपनी की मदद से TEMPO मशीन हुआ लांच, पॉल्युशन लेवल की होगी जाँच

Must Read

नासा (NASA) ने एलन मस्क कंपनी की मदद से TEMPO मशीन हुआ लांच, पॉल्युशन लेवल की होगी जाँच

नासा (NASA ) ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की मदद से एक मशीन लॉन्च की है। यह मशीन धरती के ऊपर से पॉल्यूशन लेवल को चेक करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।पॉल्यूशन लेवल को चेक करने के लिए (TEMPO)मशीन को शुक्रवार को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स फाल्कन 9 के मदद से लांच किया गया है।

TEMPO पहला अंतरिक्ष आधारित मशीन होगा जो उत्तरी अमेरिका में दिन के दौरान कई वर्ग मील के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी को मापने के लिए किया जाएगा अमेरिका नासा ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि TEMPO मशीन केवल पॉल्यूशन की स्टडी करने से कहीं अधिक है यह सभी के लिए धरती पर जीव को बेहतर बनाने के बारे में है।

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा कि यह भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक से लेकर जंगल की आग और ज्वालामुखियों से होने वाले पॉल्यूशन तक हर चीज के प्रभावों की निगरानी करेगा नासा का डेटा पूरे उत्तरी अमेरिका में एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा और हमारे ग्रह की रक्षा करेगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This