Narendra Modi Oath Ceremony 2024 : नरेंद्र मोदी आज लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ.. ये होंगे मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री

Must Read

Narendra Modi Oath Ceremony 2024 : Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time today

Narendra Modi Oath Ceremony 2024 : नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.

बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है और इस वजह से वो एनडीए गठबंधनों के साथ मिलकर सरकार बना रही है. ऐसे में एनडीए समर्थक जेडीयू और टीडीपी की भूमिका भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में ललन सिंह से लेकर राम मोहन नायडू और चिराग पासवन आदि नेता आज शपथ ले सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक एनडीटीवी को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, जीतनराम मांझी, नितिन गडगरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू, पी चंद्रशेखर, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी और चिराग पासवान के पास मंत्री पद की शपथ ग्रहण कॉल गया है.

पार्टी इन नेताओं के पास गया कॉल
टीडीपी राम मोहन नायडू
जेडीयू ललन सिंह
एचडी कुमार स्वामी
रामनाथ ठाकुर
एलजेपी चिराग पासवान
हम पार्टी जीतनराम मांझी
शिवसेना
आरएलडी जयंत चौधरी
अपना दल अनुप्रिया पटेल
एएसजेयू पार्टी सुदेश महतो
प्रदेश संभावित मंत्री
बिहार राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
संजय जायसवाल (बीजेपी)
नित्यानंद राय (बीजेपी)
ललन सिंह (जदयू)
सुनील कुमार (जदयू)
कौशलेंद्र कुमार (जदयू)
रामनाथ ठाकुर (जदयू)
संजय झा (जदयू)
जीतनराम मांझी (हम)
चिराग पासवान (एलजेपी)
प्रदेश संभावित मंत्री
उत्तर प्रदेश राजनाथ सिंह (बीजेपी)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल (मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
कर्नाटक प्रह्लाद जोशी (BJP)
बसवराज बोम्मई (BJP)
गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)
एचडी कुमारस्वामी ( JDS)
महाराष्ट्र प्रतापराव जाधव(बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
मध्य प्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तेलंगाना किशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंदर (बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशा धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
मनमोहन सामल (बीजेपी)
राजस्थान गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
केरल सुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगाल शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मू जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तर सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This