एक माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही,गिरफ्तार जप्त सामाग्री – 1 नग तीर-धनुष, नक्सली पर्चा एवं नक्सली बैनर

Must Read

एक माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही,गिरफ्तार जप्त सामाग्री – 1 नग तीर-धनुष, नक्सली पर्चा एवं नक्सली बैनर

छत्तीसगढ़ नारायणपुर पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2022 में वाहन चालकों मारपीट कर वाहनों में आगजनी की घटना मे शामिल आरोपी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ग्राम झारा (थाना धनोरा) में माओवादियों द्वारा वाहन चालकों से मारपीट कर 3 वाहनों में आगजनी की घटना कारित किया गया था। मामले में थाना धनोरा में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। थाना धनोरा से डीआरजी, जिला पुलिस बल, आईटीबीपी की संयुक्त टीमें ग्राम राजपुर, टेकानार व झोरी में नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे दौरान सर्चिंग गष्त के 1 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि वर्ष 2022 इसके द्वारा माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम झारा जंगल में ट्रक चालकों के साथ मारपीट कर 3 ट्रक में आगजनी की घटना को करना स्वीकार किया है। जिसकी तलाषी लेने पर जिनके कब्जे से 1 नग तीर-धनुष, नक्सली पर्चा एवं नक्सली बैनर मिला जिसे जप्त किया गया है। मामले में आरोपी जयलाल दोदी को नारायणपुर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This