Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, छत्तीसगढ़। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर कोरबा कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग पर अड़ गए हैं। अपनी मांग को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदर्शन की तैयारी के दौरान उन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी का सामना करना पड़ा।
STF jawan dies: धमतरी में ट्रेलर से टकराई बुलेट, STF जवान समेत तीन दोस्तों की मौत
कंवर ने आरोप लगाया है कि कोरबा कलेक्टर जनहित के कार्यों में बाधा डाल रहे हैं और उनके रवैये से जनता परेशान है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक कलेक्टर को नहीं हटाया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आज रायपुर में, जब पूर्व मंत्री और उनके समर्थक अपनी मांग को लेकर आगे बढ़ रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें एक निश्चित स्थान पर रोक दिया और आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया, जिसके चलते कुछ देर के लिए गहमागहमी का माहौल बन गया। कंवर ने कहा कि सरकार जानबूझकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।