मतदान सूची में नाम दर्ज लेकिन सर्वे सूची में नाम नहीं, वृद्धा पेंशन में हो रही बाधा

Must Read

मतदान सूची में नाम दर्ज लेकिन सर्वे सूची में नाम नहीं, वृद्धा पेंशन में हो रही बाधा

कोरबा- सर्वे सूची में नाम नहीं होने का हवाला देकर बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण पेंशन के लिए बुजुर्ग भटकने पर मजबूर हो रहे हैं। सर्वे सूची में नाम नहीं होने के चलते पीएम आवास योजना का लाभ भी लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है।

पेंशन लाभार्थी हरिराम सूर्यवंशी (85) ने बताया कि वह हर चुनाव में मतदान करने के लिए जाते हैं और मतदान लिस्ट में उनका नाम भी आता है। इसके बावजूद उनका नाम सर्वे लिस्ट में नहीं है। अपनी इस परेशानी की सूचना ग्राम पंचायत को कई बार देने के बाद भी वृद्धा पेंशन का लाभ हरिराम को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की परेशानी से गांव के और भी कई लोग जूझ रहे हैं जिनका नाम 2011 और 2007 की सर्वे रिपोर्ट में नहीं है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This