Saturday, April 26, 2025

मुस्लिम महिला ने जय श्री राम नहीं बोला तो नहीं दिया खाना

Must Read

मुंबई के टाटा हॉस्पिटल  के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में हॉस्पिटल के बाहर मुफ्त में खाना बांटने वाला बुजुर्ग मुस्लिम महिला के ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर खाना देने से मना कर देता है। वीडियो में हिजाब पहनी महिला इस बात का विरोध कर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो राह है। वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल वायरल हो रहे सोशल मीडिया वीडियो पर महिला की आपत्ति पर वीडियो बनाने वाले शख्स उससे कह रहा है कि अगर आप नारे नहीं लगा सकती तो खाना भी मत लो। वीडियो में खान बांट रहा शख्स खुद मान रहा है कि वो नारे लगाकर लोगो को खाना बांट रहा है। इसमें कुछ गलत नहीं है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने जा रहे कारी से जय श्री राम न बोलने पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।

शिकायतकर्ता आलमगीर का आरोप था कि पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में 16वें फ्लोर पर वह उर्दू पढ़ाने के लिए जाते हैं। ऐसे में एक जब वह लिफ्ट से 16वें फ्लोर पर जा रहे थे तो एक शख्स ने आलमगीर से सोसायटी में आने का कारण पूछा और जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा, उन्होंने जय श्री राम नहीं बोला तो उसे लिफ्ट से निकाल दिया गया।

Latest News

NH-130C पर पड़ी निर्माण सामग्री राहगीरों के लिए बनी मुसीबत: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 5 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक

गरियाबंद। पाण्डुका-अभनपुर मार्ग पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 130C पर ठेका कंपनी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीती...

More Articles Like This