मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में हॉस्पिटल के बाहर मुफ्त में खाना बांटने वाला बुजुर्ग मुस्लिम महिला के ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर खाना देने से मना कर देता है। वीडियो में हिजाब पहनी महिला इस बात का विरोध कर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो राह है। वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
JAY SHREE RAM बोलो तब खाना मिलेंगा यह वायरल विडियो घटना MUMBAI के TATA HOSPITAL के पास की हैं#shortsyoutube #shorts #mumbainews #newsfk #jsr #hindumuslim #mumbailatestnews #tatahospitalnews #viralvideo #viralnews #latestviralshorts pic.twitter.com/YrtEIB4YSk
— Jahangir Reyasath Ali (@AliReyasath) October 29, 2024
दरअसल वायरल हो रहे सोशल मीडिया वीडियो पर महिला की आपत्ति पर वीडियो बनाने वाले शख्स उससे कह रहा है कि अगर आप नारे नहीं लगा सकती तो खाना भी मत लो। वीडियो में खान बांट रहा शख्स खुद मान रहा है कि वो नारे लगाकर लोगो को खाना बांट रहा है। इसमें कुछ गलत नहीं है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने जा रहे कारी से जय श्री राम न बोलने पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
शिकायतकर्ता आलमगीर का आरोप था कि पंचशील वेलिंग्टन सोसायटी में 16वें फ्लोर पर वह उर्दू पढ़ाने के लिए जाते हैं। ऐसे में एक जब वह लिफ्ट से 16वें फ्लोर पर जा रहे थे तो एक शख्स ने आलमगीर से सोसायटी में आने का कारण पूछा और जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा, उन्होंने जय श्री राम नहीं बोला तो उसे लिफ्ट से निकाल दिया गया।