Tuesday, October 28, 2025

Murder of wife: मामूली कहासुनी के बाद पति ने सब्बल से की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Murder of wife कवर्धा, 21 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मामूली घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के सोढ़ा गांव की है। आरोपी पति को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

ग्राम पोरथा के खेदू बैगा चौक में वर्षों से दिवाली के दिन आयोजन किया जाता है गौरा गौरी पूजा उत्सव का

क्या है मामला:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और आरोपी ने पास ही रखी सब्बल (लोहे की छड़) से पत्नी पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Bijapur Gambling Video : बीजापुर में जुए का बड़ा खुलासा,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पुलिस की कार्रवाई:

सूचना मिलते ही पांडातराई थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

इलाके में फैली सनसनी:

इस निर्मम हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। पड़ोसियों और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों को विस्तार से जाना जा सके।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This