Getting your Trinity Audio player ready...
|
Murder case रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध का शक होने पर अपने ही पिता की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। यह खौफनाक घटना शुक्रवार देर रात शहर के एक शांत माने जाने वाले इलाके में हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक को काफी समय से अपनी पत्नी और पिता के रिश्तों को लेकर शक था। शक ने धीरे-धीरे उसके मन में नफरत और गुस्से का ज़हर भर दिया, जो आखिरकार खून की होली में बदल गया।
Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन
वारदात का मंजर रहा खौफनाक
रात के समय घर में बहस शुरू हुई जो थोड़ी ही देर में हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में बेकाबू बेटे ने रसोई से चाकू उठाया और पीठ, पसली और सीने पर कई वार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद घर की दीवारों और फर्श पर खून के छींटे तक फैल गए।
Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामला घरेलू विवाद और अविश्वास से जुड़ा है, और हत्या पूर्वनियोजित नहीं बल्कि आवेश में की गई लग रही है।
मानसिक तनाव बना मुख्य वजह
पड़ोसियों के अनुसार, परिवार में पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा था। कई बार घर से ऊंची आवाजें सुनाई देती थीं, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि मामला इतना गंभीर हो सकता है। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच करवा रही है।