Tuesday, October 28, 2025

Murder case: भिलाई में परिवारिक रंजिश का खूनी अंजाम: युवक की मौत, दोस्त गंभीर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Murder case दुर्ग। भिलाई में गोवर्धन पूजा के मौके पर खुर्सीपार क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। बुधवार को दिनदहाड़े नेशनल हाईवे के सर्विस रोड, तेल्हा नाला के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों जीजा-साला को गिरफ्तार कर लिया है।

आज गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव के पावन अवसर पर आप सभी को मेरी और मेरे परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी राजेश साहू और उसके साले रविंद्र वर्मा ने मृतक मंगल सिंह और उसके दोस्त तुषार वर्मा पर चाकू से हमला किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत रंगोली बिगाड़ने को लेकर हुई थी। बताया जा रहा है कि राजेश साहू की बेटी ने घर के बाहर रंगोली बनाई थी, जिसे मंगल ने खराब कर दिया। इस बात को लेकर सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन मामला तब शांत हो गया।

Bengaluru’s Dilapidated Roads : चिदंबरम बोले- दिक्कत पैसों की नहीं:काम की निगरानी की जाए

शाम को मंगल अपने दोस्त तुषार के साथ फिर से वहां पहुंचा और दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर राजेश और रविंद्र ने चाकू से हमला कर दिया। मंगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तुषार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This