Friday, November 21, 2025

निकाय चुनाव : जिला बाल कल्याण समिति सदस्य पर लगा चुनाव प्रचार करने का आरोप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। किरणमयी नायक और डॉ. रमन सिंह के बाद अब तीसरे शख्स के खिलाफ संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव प्रचार करने की शिकायत हुई है. मामला कोरबा जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य उमा भारती सराफ से जुड़ा है.

भाजपा की जिला और राज्य स्तरीय पदाधिकारी रह चुकीं उमा भारती सराफ के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है. आरोप है कि संवैधानिक पद पर रहते हुए भी भाजपा महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने कर रही हैं.

इसके पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक पर बिलासपुर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया था. शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए राज्य महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया गया है.

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस ने डॉ. रमन सिंह पर संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

Latest News

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने नागरिकों को किया सावधान, एसआईआर के नाम पर साइबर ठग ओटीपी भेजकर कर सकते है साइबर फ्राड, किसी...

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य और जिले में एसआईआर का कार्य जारी है, साइबर ठगों ने इसकी आड़ में जाल फैलाना...

More Articles Like This