Monday, March 31, 2025

2025-26 का बजट: महापौर मीनल चौबे का शहर के विकास को लेकर अहम ऐलान

Must Read

 

रायपुर : रायपुर नगर निगम में आज (शुक्रवार) साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इनमें 2 मल्टीलेवल-पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रायपुरा-महादेवघाट के बीच गौरव पथ की घोषणा हो सकती है।

इस बार रायपुर का बजट पिछले साल के बजट से कम हो सकता है। पिछली बार का बजट 1900 करोड़ रुपए का था। बजट के पहले मेयर मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक ली। इस दौरान मीनल ने बताया कि, बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। घोषणाएं ऐसी ही होंगी जिसे पूरा किया जा सके। सामान्य सभा के बीच सदन में पार्षदों के मोबाइल चलाने पर बैन रहेगा।

नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने सामान्य सभा में बताया कि, आज सामान्य सभा 11 बजे शुरू होगी। पहले प्रश्नकाल, बजट और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। इस बार सामान्य सभाकक्ष में बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सदन के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदला गया है।

Latest News

दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान: महिला नक्सली मारी गई, इलाके में तलाशी सर्चिंग जारी

दंतेवाड़ा/बीजापुर : दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में जवानों ने...

More Articles Like This