Saturday, January 17, 2026

मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली। मुंगेली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। ग्राम बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में हुई मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2–3 अन्य संदेहियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे, मृतक राजकुमार धुरी उम्र 21 वर्ष, पिता बेनी राम धुरी, निवासी थाना जरहा क्षेत्र के साथ पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई थी। मारपीट में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में मार्ग क्रमांक 56/2025, धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर जांच की गई। जांच के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 140(1), 103(2), 61(1) (ठ) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
नववर्ष में पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

विनय उर्फ पिंटू साहू, पिता राकेश साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी बरेला
कान्हा पटेल, पिता प्रेमलाल पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 3, बजरंग पारा, बरेला
शेख जमीर, पिता शेख समीर, उम्र 33 वर्ष, निवासी बरेला, थाना जरहा, जिला मुंगेली
पुलिस के अनुसार मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष 2 से 3 संदेही आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This