Tuesday, February 11, 2025

मुंगेली में अवैध कबाड़ के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, कबाड़ी से 41,500 रुपये का कबाड़ जब्त

Must Read

मुंगेली: जिले में अवैध कबाड़ के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में सिटी कोतवाली मुंगेली थाना अंतर्गत अवैध कबाड़ व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 5 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर बड़ा बाजार में कबाड़ी विजय निषाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

कबाड़ी के ठिकाने से भारी मात्रा में कबाड़ बरामद

पुलिस टीम ने विजय निषाद के घर और बाड़ी में छापा मारा, जहां से विभिन्न प्रकार का कबाड़ बरामद किया गया। जब्ती की गई वस्तुओं में एक पुरानी मोटरसाइकिल, ट्रांसफार्मर के कटे-फटे पुर्जे, लोहे के एंगल, छड़, शटर, ऑटो पार्ट्स, और अन्य कबाड़ी सामान शामिल है। कुल जब्ती का वजन 8-9 क्विंटल बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 28,000 रुपये है। इसके अलावा, 40 इस्तेमाल किए हुए टायर भी बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 3,500 रुपये आंकी गई है। इस तरह, कुल जब्ती की कीमत 41,500 रुपये तक पहुंचती है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई

अवैध कबाड़ व्यापार के खिलाफ कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, विवेक शुक्ला, और सुश्री नवनीत छाबड़ा के निर्देश पर की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस.एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने यह छापा मारा। विजय निषाद के खिलाफ धारा 106 (1) बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Latest News

कोरबा: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार की सुबह अपने वार्ड क्र. 5 देवांगन पारा के थाना स्कूल में परिवार के साथ महापौर एवं...

मतदान करने के बाद अपनी अमिट स्याही दिखाते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि आज कोरबा में सभी वार्डों...

More Articles Like This