|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 15 जनवरी 2026/ शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र परिसर स्थित ऑडिटोरियम में गुरुवार 15 जनवरी को संभाग स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं के संसदीय ज्ञान और प्रदर्शन की जमकर सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री महेश कश्यप ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, इन बच्चों को देखकर मुझे ऐसा आभास हुआ, जैसे मैं वास्तव में दिल्ली स्थित संसद भवन में बैठा हूँ। संसद की कार्यवाही में कई प्रक्रियाएं होती हैं, जिनका निर्वहन इन युवाओं ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया है। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की संसद बहुत ही महान है। यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। संसद भवन ही वह स्थान है जहाँ राष्ट्र के अत्यंत गंभीर और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय होते हैं। ऐसे में युवा संसद जैसे कार्यक्रम भावी पीढ़ी को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। सांसद ने क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर में अब तेजी से परिवर्तन हो रहा है और यह परिवर्तन पूरी तरह से सकारात्मक है। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा, बस्तर के युवाओं में अपार प्रतिभा है। यह आपकी वह अवस्था है, जब आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग कर बस्तर का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपनी जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करने का आह्वान किया।
इस गरिमामयी आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री एचआर सोम, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के अधिष्ठाता डॉ. आरएस नेताम और जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी युवा मौजूद रहे।