Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- स्व : तरुनेश राज डिप्टी डायरेक्टर आयुश मेडिकल हेल्थ मुख्यालय रायपुर का अकास्मिक निधन तेरह दिन पुर्व हो गया था। वे 44 वर्ष के थे, वे सरल सहज व मिलनसार थे । और मेडिकल कालेज से संबंधित सभी कार्य को सुचारू रूप से करते थे। खास कर कोरबा मेडिकल कॉलेज को काफी प्राथमिकता के साथ कार्य करते थे । क्योंकि वे कोरबा में ही पले बढ़े और पढाई किए थे। वे टी आर राज सेवानिवृत्त डिवीजनल इंजीनियर बी एस एन एल के पुत्र एवं छत्तीसगढ़ शासन मंत्री राम विचार के भतीजे दामाद थे। क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने उनके डिंगापुर निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की पुरे परिवार को ढांढस बंधाया। स्व : राज के डां पत्नि के अलावा दो पुत्री व एक पुत्र है। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज चौहान सांसद प्रतिनिधि द्वय पोषक महंत किरण चौरसिया, निर्मल सिंह राज व अन्य कार्यकर्ता तेरहवीं में शामिल हुए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।