Saturday, August 30, 2025

सांसद जांगड़े ने दिलाई फिट इंडिया शपथ, राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती, 30 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक भवन सक्ती में छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और मां सरस्वती के छायाचित्र पर सांसद जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की प्रतिनिधि श्रीमती कमलेश जांगड़े ने पुष्प अर्पित कर नमन किया और सभी को फिट इंडिया शपथ दिलाई। उपस्थित लोगों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प भी लिया।

अपने संबोधन में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास और टीम भावना की सीख देते हैं। हमारे जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से जो पहचान बनाई है, वह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन ने कहा कि खेल हर आयु वर्ग के लोगों के बौद्धिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में भागीदारी से वे न केवल अपनी प्रतिभा पहचानेंगे बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों की टीम विजयी रही। युवाओं के बीच भी रस्साकसी प्रतियोगिता कराई गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा, श्री अभिषेक शर्मा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री हरि पटेल, सीएमएचओ श्रीमती पूजा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को नंदेली भाठा मैदान अथवा खेलो इंडिया लघु प्रशिक्षण केंद्र रगजा में फिटनेस टॉक, खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं विचार-विमर्श कार्यक्रम होंगे, वहीं 31 अगस्त को सनडेज ऑन साइकल कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार चौक सक्ती से सेजेस सक्ती तक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This