Sunday, October 19, 2025

moving car stunts: इंस्टाग्राम रील बना युवकों पर भारी, थाने में मिली सख्त सीख

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

moving car stunts दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ | 7 अक्टूबर 2025| इंस्टाग्राम पर कुछ सेकंड की प्रसिद्धि पाने की चाहत, युवाओं को किस हद तक ले जा सकती है – इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में देखने को मिला। यहां छह युवकों ने चलती कार में खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन यह वायरल होना अब उनकी जेब और इज्जत – दोनों पर भारी पड़ गया।

Jaipur Accident : जयपुर में भीषण हादसा: LPG ट्रक से टकराया केमिकल टैंकर, 200 सिलेंडर फटे

मिली जानकारी के मुताबिक, युवकों ने चलती कार के दरवाजे खोलकर सड़क पर स्टंट किया और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से कर दी।

ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो की बारीकी से जांच कर युवकों की पहचान की और उन्हें थाने बुलाया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी युवकों पर ₹3100-₹3100 का जुर्माना लगाया और उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।

Chhattisgarh IFS Transfers :छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 IFS अफसरों का तबादला

सोशल मीडिया का जुनून बन सकता है जानलेवा
दंतेवाड़ा पुलिस ने आम जनता, खासकर युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के चक्कर में इस तरह की जानलेवा हरकतों से बचें। एक वायरल रील की कीमत किसी की जान से ज्यादा नहीं हो सकती।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This