Getting your Trinity Audio player ready...
|
कुसमुंडा:- नवरात्रि के 9 दिन बाद विजयदशमी पर माता रानी की विदाई गली और मोहल्ले से होने लगे सभी माता के भक्त हुए भावुक माता की विदाई पर महिला और पुरुषों द्वारा आरती,पूजा कर माता रानी का आशीर्वाद लिया गया, माता के चरणों का सिंदूर और गुलाल से महिलाओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर प्रेम बटा या दृश्य डॉक्टर कश्यप गली मे माता की विदाई का दृश्य है जिसमें बच्चे बूढ़े महिलाओं और पुरुषों ने माता की श्रद्धा पर विदाई का ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया गया