Sunday, August 31, 2025

सितंबर में 18 लाख से ज्यादा लोग बने ईपीएफओ के मेंबर्स, जानिए महिलाओं की संख्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से सितंबर माह में 18.81 लाख नए सदस्य जुड़े हैं. यह पिछले साल के इसी माह की तुलना में 9.33 प्रतिशत अधिक है. इससे पता चलता है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.ईपीएफओ के नियमित वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों के आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह में 9.47 लाख नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े हैं. यह पिछले साल के सितंबर माह की तुलना में 6.22 प्रतिशत अधिक है.यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस की 3883 भर्ती ; आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई

ईपीएफओ के सदस्यों में पिछले साल सितंबर माह की तुलना में 9.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ईपीएफओ द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार ईपीएफओ से जुड़ने वाले इन नए सदस्यों में 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अधिक हैं.

सितंबर माह में ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए सदस्यों में इनकी हिस्सेदारी 59.95 प्रतिशत है. इसमें 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की संख्या 8.36 लाख है. यह सितंबर 2023 के मुकाबले 9.14 फीसदी ज्यादा है.

ये आंकड़े बताते हैं कि रोजगार पाने वाले लोगों में युवाओं की संख्या ज्यादा है. इसमें वे लोग शामिल हैं जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है. इसके अलावा 14.10 लाख सदस्य ईपीएफओ छोड़कर दोबारा ईपीएफओ से जुड़े हैं. वहीं ईपीएफओ के सदस्यों में महिलाओं की बात करें तो 2.47 लाख नई महिला सदस्य ईपीएफओ से जुड़ी हैं. यह पूरे साल के आधार पर 9.11 फीसदी ज्यादा है. महिलाओं की संख्या अब 12 फीसदी बढ़कर 3.70 लाख हो गई है.

Latest News

More Articles Like This