भारत में 24 घंटे के दौरान मिले 10 हजार से ज्यादा मरीज, एम्स दिल्ली ने जारी की एडवाइजरी

Must Read

भारत (India) में गुरुवार को 10,158 नए कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण मामलों की सूचना मिली है, जो बुधवार को आए मामलों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक हैं. गुरुवार के आंकड़े आठ महीने बाद इतनी उछाल दिखा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर कोरोना के सक्रिय संक्रमणों को 44,998 तक बढ़ा दिया. बुधवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के देश में 7,830 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे. अब तक कुल 4,42,10,127 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर (Corona Recovery Rate) बढ़कर 98.71 फीसदी हो गई है. इस बीच 19 नई मौतों के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है.

एम्स दिल्ली ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.42 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.02 प्रतिशत दर्ज की गई है. सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.10 प्रतिशत हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत है, कोरोना से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीन की अब तक 220,66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली ने अपने कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. कुछ कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एम्स की एडवाइजरी में कोविड-19 के संदर्भ उचित व्यवहार का पालन करने को कहा गया है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This