‘मोर आवास मोर अधिकार’ का वार्डो में समापन, 14 फरवरी को करेंगे विधायक कार्यालय का घेराव

Must Read

‘Mor Awas Mor Adhikar’ will end in the wards, will encircle the MLA’s office on February 14

रायपुर। मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा ने अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो बिरगांव नगर निगम के 40 वार्ड और माना और ग्रामीण मंडल के 14 ग्राम पंचायत में नुक्कड़ सभाएँ की एवं स्टॉल लगाकर वंचित हितग्रहियों से फॉर्म भरवाए एवं उनकी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी अमरजीत छाबड़ा एवं सहप्रभारी जितेंद्र गोलछा , खेमकुमार सेन ने बताया की सभी 70 वार्डो बिरगांव नगर निगम के 40 वार्ड और माना और ग्रामीण मंडल के 14 ग्राम पंचायत में हजारों की संख्या में वंचितों ने एवं जिनका अल्प भुगतान हुआ है ऐसे लोगो ने फॉर्म भरा लगभग 14 हजार से अधिक हितग्राही जो अपने अधिकारों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार से ठगे गए है उनमे राज्य सरकार को लेकर व्यापक जनआक्रोस है, सभी पार्षद एवं छाया पार्षद नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचें एवं स्टाल लगाकर वंचित हितग्राहियों से आवेदन भरवाया ज्ञात हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोर आवास मोर अधिकार रोक रखे हे कांग्रेस सरकार का नारा लोकसभा में दिया था एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था ।

जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि 14 फरवरी से क्रमवार विधायक कार्यालय कांग्रेसी विधायकों के घेराव की शुरुवात कर रहे हैं जिसमे सर्वप्रथम 14 फरवरी उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय का घेराव करने सभी भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से विधायक कार्यालय की ओर कूच करेंगे हमारे साथ कार्यकर्ताओ के साथ हजारों वंचित हितग्रहियों का समूह भी विधायक निवास घेर कर ” मोर आवास मोर अधिकार ” के लिए अपनी आवाज बुलंद करेगा अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के पश्चात अब सरकार के आंकलन करे एवं दिशाहीन निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने अपना अधिकार मांगने भाजपा के साथ खड़े हो , उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेशभर के लाखों गरीबो के सपनों को पूरा नहीं होने दिया हम सभी वंचित हितग्राहियों को भरोसा दिलाते है कि भाजपा सरकार आते ही हर गरीब के सर पर छत का वादा हमारी भाजपा सरकार पूरी करेगी गरीब की मुख्य चिंता होती है उसके सर पर एक पक्की छत जिससे वह किसी भी मौषम की मार से अपने और अपने परिवार के बचाव हेतु निश्चिंत रहे भुपेश सरकार ने ऐसे सपने पालने वाले लाखों लोगो के साथ 4 साल मात्र राजनीतिक दुराग्रह के चलते छल किया उन्हें वंचित रखा ।

मोर आवास- मोर अधिकार जिला प्रभारी अमरजीत छाबड़ा ने बताया की प्रदेश के सभी 11664 ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार के तहत आंदोलन जारी है गांव की जनता इस आंदोलन से स्वयं जुड़ रही है और व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है हमने मोर आवास मोर अधिकार को वार्ड स्तर तक पहुंचाया है ताकि वंचित हितग्राहियों की आवाज को बल मिले और सरकार इस पर कार्य का पर्दाफास करने और सरकार द्वारा आवास न दिए जाने से वंचित हितग्राहियों के लिए विभिन्न वार्डो में नुक्कड़ सभाएँ पिछले दो सप्ताह से अनवरत वार्ड-वार्ड, गली- गली गाँव- गाँव, संपन्न हुई जिसमे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी का मार्गदर्शन भी हितग्राहियों को मिला और नुक्कड़ सभा के मध्यक से प्रदेश के कांग्रेस सरकार को लेकर हर जगह व्यापक रोष देखने को मिला | केंद्र सरकार राज्यांश के सहयोग से गरीबो के आवास निर्माण की महत्वाकांक्षा को पूर्ण करने शानदार योजना लाती है परन्तु वह भी राजनीति दुराग्रह के कारण राज्य की जनता को उनके आवास से वंचित किया जा रहा है |

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This