मोदी सरकार ने देश के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराने वाली “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” को दे दी मंजूरी

Must Read

मोदी सरकार ने देश के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराने वाली “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” को दे दी मंजूरी

मोदी सरकार की कैबिनेट ने देश के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री बिजली मुहैया कराने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे हरी झंडी दिखा दी गई. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेयर की है. यानी लोगों को सोलर सब्सिडी स्कीम के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने का रास्ता क्लियर हो गया है.

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस मुफ्त बिजली योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इस पूरे प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार कुल 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा हर जिले में मॉडल सोलर विलेज भी डेवेलप किए जाएंगे.

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This