भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा मोदी कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Must Read

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा मोदी कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

● लालबाग विरुद्ध संतोषी वार्ड के बीच मैच खेला गया , लालबाग रहा विजेता

● लालबाग टीम के अतुल राठौड़ ने लिया हैट्रिक,मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला

जगदलपुर:- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर के द्वारा शहर के गाँधी मैदान ( हाता ग्राउंड ) में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी से किया जा रहा है, रविवार को मोदी कप में 2 मैच खेले गये पहला मैच खपरा भट्टी व MR 11 के बीच खेला गया,टॉस जीतकर MR 11 ने गेंदबाजी का फैसला लिया था,बल्लेबाजी करने उतरी खपरा भट्टी की टीम 53 रन पर ऑल आउट हो गयी,रनों का चेस करने उतरी MR 11 ने 9 ओवर यह चेस पूरा करते हुए 8 विकेट से यह मैच जीत लिया, MR 11 के अखिल जिन्होंने 23 गेंद में 27 रन बनाया उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष आनंद झा,सूर्यभूषन सिंह के द्वारा दिया गया।
दूसरा मैच रात्रि 8 बजे लालबाग व संतोषी वार्ड के बीच खेला गया जिसमें लालबाग ने जीत दर्ज की।

जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य आनंद झा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम पर यह रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,प्रतिदिन गाँधी मैदान में मैच खेले जा रहे है,फाइनल जीतने वाली विजेता टीम को 1 लाख रु का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, वही उपविजेता टीम को 51 हजार रु का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।काफी संख्या में मैदान पहुँचकर खेल प्रेमी खेल का लुत्फ उठा रहे है।

इस आयोजन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, रोहित खत्री,आनंद झा,सूर्यभूषन सिंह,प्रतीक राव,विवेक साहू,योगेश पाणिग्राही सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This