Saturday, August 2, 2025

प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने बनाया कीर्तिमान, सीएम साय ने कहा- विश्व में बढ़ाया भारत का मान-सम्मान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है. पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. देश की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास को मूल मंत्र मानते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद किया है. देश के पूरे 140 करोड़ भारतीयों के उत्थान के लिए वे काम कर रहे हैं.

Latest News

मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार दो ननों और एक अन्य को जमानत, कांग्रेस बोली- ‘सच्चाई की जीत’

रायपुर। दुर्ग रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार की गई दो ननों और एक युवक...

More Articles Like This