Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना संक्रमित डमी मरीज को एम्बुलेंस के सायरन के साथ अस्पताल लाया गया। पीपीई किट से लैस स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे स्ट्रेचर पर लिटाया, फिर आइसोलेशन वार्ड ले गए। यह कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल था।
दरअसल, छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कोरोना से संक्रमित डमी मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया।
मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर लगे स्ट्रेचर में लेटाकर चिन्हांकित 24 बेड आइसोलेशन वार्ड लेकर गए। जहां पहले से मौजूद पीपीई किट से लैस डॉक्टर और स्टाफ ने सबसे पहले ऑक्सीमीटर से उस डमी मरीज के ऑक्सीजन की जांच की।
उसके बाद ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर लिटाया गया। ऑक्सीमीटर लगाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई। वहीं, वेंटिलेटर और मल्टी पैरामीटर, वाइटल साइन मशीन के जरिए जांच की। फिर चिकित्सकों ने मॉनिटरिंग की।