Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर।’ के साल्वेंट प्लांट में तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में ग्रामीण प्लांट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते और स्टाफ के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। प्लांट संचालक के मुताबिक 27 लाख की डकैती भी की गई है।
मंगलवार रात 7.30 बजे पत्थर और हथियार से लैस करीब 30-40 लोगों ने प्लांट पर धावा बोला। आरोपियों ने प्लांट के संचालक आशीष मित्तल और अमन मित्तल और स्टाफ को बंधक बनाकर मारपीट की। अमन के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। प्लांट में तोड़फोड़ की गई, जिससे 40-50 लाख के नुकसान का अनुमान है। अमन की गोल्ड चेन-रिंग भी छीनकर ले गए।
मामला कोतवाली थाना इलाके के नेवरा ग्राम स्थित साल्वेंट फैक्ट्री का है। बताया जा रहा है कि, प्लांट संचालक का आसपास के गांव वालों से रुपयों की लेन-देन से जुड़ा विवाद था। इसके बाद आसपास के गांव के लोगों ने प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ की।