विधायक रेणु जोगी ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर दिया बड़ा बयान, प्रत्याशियों की टिकट को लेकर भी कही ये बात

Must Read

MLA Renu Jogi gave a big statement regarding liquor ban in the state

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की नेत्री और कोटा से विधायक रेणु जोगी का प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया। चुनावी साल में रेणु जोगी के इस बयान को अहम माना जा रहा है। वही इसके अलावा उन्होंने जेसीसी (जे) के भविष्य को लेकर मीडिया में बयान दिया है।

रेणु जोगी ने बताया कि प्रदेश के आदिवासी इलाकों में शराबबंदी संभव नहीं है। राज्य के आदिवासी इलाकों में शराब पर प्रतिबन्ध नहीं लगया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि हमे शराब की जगह दूध दुकान खोलने का मौका दें।

जोगी परिवार के सियासी भविष्य पर बात करते हुए रेणु जोगी ने बताया कि उनके परिवार से कौन-कौन लड़ेगा चयन समिति तय करेगी। रेणु जोगी ने अपनी पार्टी के गठबन्धन के सवाल पर कहा कि गठबंधन के लिए किस पर ज्यादा भरोसा क्षेत्रीय दलों को तय करना है। उन्होंने यह भी कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रत्याशियों की टिकट जल्दी फाइनल हो।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This