Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। बीते शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश से कुचेना-दीपिका बायपास मार्ग पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया। मार्ग के बहने की शिकायत मिलते ही विधायक प्रेमचंद पटेल ने शनिवार को मौके का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई।
विधायक पटेल ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर सड़क बहाव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क का कार्य जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को हो रही आवाजाही की समस्या से निजात मिल सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने बताया कि चार दिनों से कुचेना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। इस पर विधायक ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर लाइन सुधार का निर्देश दिया और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने को कहा।
विधायक के साथ इस निरीक्षण दौरे में मोगरा मंडल से विकेश झा, राजेश पटेल, युवा नेता अभिलाष यादव, वार्ड 29 के राकेश पटेल, अभिषेक पटेल, वार्ड पार्षद 64 आरती सिंह, वार्ड पार्षद 19 लक्ष्मण सिंह, पार्षद पति लखन सिंह, भाजपा युवा नेता राघवेंद्र पटेल, राधे गोस्वामी, सुमित खेमचंद शर्मा, गोल्डी, बी आर बंजारे, संतोष बंजारे, धीरेंद्र, पिंटू, रोहित, निक्की सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
विधायक ने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं के निराकरण में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।