विधायक उत्तरी जांगड़े ने जसरा गन्तुली से रामपुर सड़क डामरीकरण का भूमि पूजन कर ग्राम वासियों को दी सौगात

Must Read

MLA North Jangade gave a gift to the villagers by performing the bhoomi pujan of asphalting the Jasra Gantuli to Rampur road.

सारंगढ़। जसरा गन्तुलि से रामपुर पहुंच मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़ 29 लाख लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क डामरीकरण का भूमि पूजन कर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने ग्राम वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है।जिसका विधिवत भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, वैजयंती लहरें जिला पंचायत सदस्य,गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,भागीरथी चन्द्रा जनपद सदस्य, राधे चन्द्रा सरपंच बड़े गन्तुलि विष्णु चन्द्रा जिला कांग्रेस महामंत्री,सूरज कुमार सरपंच प्रतिनिधि,दुर्योधन चौहान सरपंच जसरा,लक्ष्मी चंद्र उप सरपंच जसरा,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े व समस्त अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया तत्पश्चात कर्मा नृत्य के साथ स्वागत करते हुए ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए भारी बारिश के बीच स्वागत समारोह आयोजित हुआ जहां अतिथियों का फूल माला गुलदस्ता से ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आत्मिय स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम जनपद सदस्य भागीरथी चन्द्रा ने संबोधित किया और कहा कि लंबे समय से ग्रामवासी सड़क को लेकर मांग कर रहे थे बहुत से नेता आए और गए किसी भी ने ध्यान नहीं दिया जब से श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक बनी तब से हमने लगातार सड़क निर्माण के लिए मांग रखी जो आज पूरी हुई मैं इस मंच के माध्यम से कहना चाहूंगा कि सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े जी पूरे विधानसभा में जो कार्य कर रहे हैं वह और कोई दूसरा नहीं कर सकते आज उनके अथक प्रयास से यह सड़क स्वीकृत हुई है मैं समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के तरफ से आभार प्रकट करता हूं साथ ही आप सबको बताना चाहूंगा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार क्षेत्र में विकास हो रहे हैं राशन कार्ड हो पेंशन हो पूरे 12 महीने बना रहे हैं और आप सबको लाभ मिल रहा है तो आप सबको आगामी चुनाव में हमारे विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े जी को पिछले बार से अधिक वोट देकर विजई बनाना है यही आप सबसे निवेदन है आगे कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजयंती लहरे ने भी संबोधित किया और कहा कि आज बड़े खुशी की बात है कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से सड़क की मांग होती रही है जिसे श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक जी ने स्वीकृत कराई और यह सड़क बनेगा जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी मैं इस मंच के माध्यम से विधायक उत्तरी जांगड़े जी की एवं समस्त कांग्रेस परिवार का आभार प्रकट करती हूं साथ ही आप सबको बधाई और शुभकामना देता हूं आगे कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं जिसका उदाहरण आप सबके सामने हैं हमारी सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए विकास कार्य कर रहे हैं पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है अब समय है आप सबको विधायक उतरी जांगड़े के ऊपर आशीर्वाद बनाने की आगे भी और बड़े-बड़े कार्य होंगे आप सबको पता है 15 साल की भाजपा सरकार ने कैसे लोगों को ठगा किसानों को ठगा और बोनस नहीं दिए हमारी सरकार बनते ही ₹2500 में धान खरीदी किया अभी 2640 में धान खरीदी होगी आगामी वर्षों में ₹2800 में धान खरीदी हमारी सरकार करेगी इस तरह हमारी कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है आज आज महिलाएं गौठान के माध्यम से पैसा कमा रही हैं साथ ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है भूमिहीन परिवार को सहायता राशि प्रदान कर रही है इस तरह हमारी सरकार सभी वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है आगामी चुनाव में आप सबको कांग्रेस के हाथ को मजबूत करते हुए श्रीमती उत्तरी जांगड़े को दोबारा विधायक बनाना है तभी आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा अंत में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप सबके गांव में मैं जब भी कार्यक्रम में आती थी तो आप सब का एक ही मांग रहता था कि हमारे गांव के सड़क को जल्दी बनवा दीजिए सड़क निर्माण की स्वीकृति में देरी हुई उसके लिए क्षमा चाहती हूं अब रोड के बनने से आप लोगों की गांव की बहुत सी समस्याएं दूर होगी बच्चों को पढ़ने लिखने के साथ-साथ आप सबके गांव में लोगों का आवागमन बढ़ेगा जिससे गांव का विकास होगा आप सबको पता है हमारी सरकार बनने के पहले हमारा नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के कर्ज माफ किया और बिजली बिल हाफ किया आज सभी वर्ग खुशहाल है हमारी बहनों को गौठान के माध्यम से रोजगार मिल रहे हैं अब तो छत्तीसगढ़ सरकार हमारे बुजुर्गों को 500 पेंशन दे रही है साथ ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को भी हमारी सरकार ने बढ़ाई है इस तरह आज सभी वर्ग खुशहाल हैं आप देख रहे हैं केंद्र में बैठी मोदी सरकार केवल महंगाई को बढ़ा रही है जिससे आम जनता परेशान है मोदी जी ने कहा था मेरी सरकार बनेगी तो 30 से 40 रुपये में पेट्रोल डीजल मिलेंगे आज 100रुपये को भी पार कर गई है साथ ही मनमोहन सिंह जी की सरकार में गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था आज 1200 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है इस तरह भाजपा के कथनी और करनी में कितना अंतर है आप सबको पता है डॉक्टर रमन सिंह जब भी सारंगढ़ आते थे तो आप विधायक दो मैं सारंगढ़ को जिला बनाऊंगा का वादा करके जाते थे लेकिन भाजपा पार्टी ने सारंगढ़ के विषय में कभी नहीं सोचा हमारी सरकार बनते ही ढाई से 3 साल में भूपेश बघेल जी ने सारंगढ़ को जिले की सौगात दिए आप लोगों के 52000 वोट से आज सारंगढ़ जिला बना है जिसका लाभ आप सबको मिल रहा है हमारे बाल बच्चे उच्च शिक्षा सारंगढ़ में ग्रहण करेंगे साथ ही आप लोग 20 किलोमीटर के अंदर में कलेक्टर एसपी बैठ रहे हैं और आप सब का काम आसानी से हो रहा है। इस तरह आज यहां भगवान गणेश भी विराजमान है जो आप सब की मनोकामना पूर्ण करेंगे मैं ऐसी कामना करती हूं साथ ही आप सब मेरी कामना पूर्ण करना यही आप सब से मांगने आई हूं आप सब ने जो मांगा था उसे मैंने पूरा किया आगामी चुनाव में आप सब अधिक से अधिक वोट देकर मुझे दोबारा विधायक बनायेगे तो और भी आपके क्षेत्र का विकास होगा धन्यवाद आप सब ने बहुत सुंदर कर्मा नृत्य के साथ स्वागत किया आभार।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी हेमलाल चन्द्रा,बुद्धेश्वर चन्द्रा, मनीराम यादव, चुनेश्वर चन्द्रा, रामेश्वर चन्द्रा, पीतांबर यादव सनातन दास, संतोष चन्द्रा, जय दास महंत, लाल बहादुर चन्द्रा,गौरी चन्द्रा, हरिकिशन जायसवाल, एवम बड़ी संख्या में ग्राम वासी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This