पत्थलगांव । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर घर पहुंचकर अपने अपने जनसंपर्क अभियान की गति को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पत्थलगांव नगरीय निकाय चुनाव हेतु राज्य चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तिथि 11 फरवरी को निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जशपुर जिले के विकासखंड एवं गांव में अनेकों गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस चुनाव के महापर्व में प्रचार प्रसार को गति देने सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय शुक्रवार को पत्थलगांव पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता करने के पश्चात प्रत्याशी श्रीमती संगीता सिंह के साथ पत्थलगांव के वार्डों में धुंआधार जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने घर घर जाकर आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।
इस दौरान श्रीमती गोमती साय ने कहा कि प्रदेश के विष्णु देव साय की सरकार जन जन तक कल्याणकारी योजनाओ को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, मोदी की गारंटी के तहत सरकार सभी सुविधाओं को जनता तक पहुंचा रही है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में सरकार ने 12वीं किस्त डाली जिससे कि वे सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। प्रधानमंत्री आवास हेतु पूर्व में जितने हितग्राही फॉर्म नहीं भर सके उनके फार्म भरकर सरकार जल्द ही उन्हें आवास आवंटित करेगी। श्रीमती साय ने कहा जल जीवन मिशन के तहत गांव मोहल्लों के प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, साथ ही नगर या गांव में किसी भी प्रकार भी जनसमस्या का निवारण तत्काल किया जाएगा। उन्होंने केंद्र और राज्य के बाद नगर पंचायत में भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने एवं विकास की गंगा बहाने की जिम्मेदारी लेने की बात कही।
इस दौरान सुनील अग्रवाल,अंकित बंसल,रेणु विश्वास, टोंको साहू,जय प्रताप सिंह राजपूत,सुदर्शन सिंह,बालकुमार नारंगे,मनोज नारंगे,मधु अग्रवाल,श्याम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।