Mizoram Election results 2023: मिजोरम में मतगणना शुरू, आज होगा सियासी फैसला

Must Read

Mizoram Election results 2023: Counting of votes begins in Mizoram

Mizoram Election results 2023: देश के चार बड़े राज्य (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना) के चुनावी नतीजों आ चुके हैं. जनता ने हिंदी पट्टी के तीनों प्रदेश राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाई है. ऐसे में अब सबकी नजर आज यानि 4 दिसंबर 2023 के दिन, मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों पर होगी.

गौरतलब है कि, पूर्व में मिजोरम की मतगणना की तारीख भी बाकि राज्यों के साथ ही 3 दिसंबर को तय की गई थी, मगर बाद में इसे बदलकर आज यानि सोमवार को तय कर दी गई. मालूम हो कि मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं, जिसपर इस बार कुल 174 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीते 7 नवंबर को यहां मतदान कराया गया था.

गौरतलब है कि, मिजोरम सरकार का कार्यकाल अगली 17 दिसंबर 2023 को खत्म हो रहा है. जहां फिलहाल सीएम जोरामथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाल से सीएम जोरामथांगा की पार्टी 27 सीटों के साथ बहुमत में हैं. यहां बीते 7 नवंबर 2023 को मिजोरम की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था.

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This