61 लाख से भी ज्यादा की गड़बड़ी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नोडल अधिकारी निलंबित….

Must Read

61 लाख से भी ज्यादा की गड़बड़ी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नोडल अधिकारी निलंबित….

रायपुर – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी अश्वनी पांडे पर अवैध आहरण कर भुगतान करने के मामले में निलंबन की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला जांजगीर – चांपा द्वारा फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने वाले 145 कृषकों की राशि के आहरण पर रोक लगाई गई थी जिसे अवैध रूप से 61 लाख 62 हजार 888 रुपए आहरण कर भुगतान करना पाया गया।

मामले में जिला स्तरीय जांच दल गठित की गई थी जिसमें मामला सही पाया गया जिसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर ने नोडल अधिकारी अश्वनी पांडे को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता मिलेगी, वहीं अश्वनी पांडे का मुख्यालय शाखा तखतपुर किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जांजगीर चांपा जिले अंतर्गत धान उपार्जन वर्ष 2021-22 में नवागढ़ तहसील अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र तुलसी एवं किरित में शासकीय भूमि का फर्जी रकबा पंजीयन कर अवैध बिक्री किए जाने का मामला सामने आया था जिसके बाद 145 कृषकों द्वारा अवैध बिक्री किया जाना पाया गया था जिसके बाद उक्त धान की राशि पर आहरण एवं भुगतान पर रोक लगाई गई थी।

उक्त होल्ड एवं बोनस राशि को संबंधित कृषकों को भुगतान किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिला स्तरीय जांच दल गठित कर जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार होल्ड राशि रुपए 77,15,336 रुपए में से 61,62,888 रुपए का अवैध आहरण कर भुगतान पाए जाने पर जांजगीर चांपा जिले के नोडल अधिकारी अश्वनी पांडे के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा प्राप्त हुई थी।

प्राप्त अनुशंसा के प्रतिपालन में दायित्व एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के फल स्वरुप नोडल अधिकारी अश्वनी पांडे (पद – सहायक लेखापाल) को छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक कर्मचारी सेवा नियम 1982 के नियम 60 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

आपको बता दे अश्वनी पांडे जो की जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के नोडल अधिकारी हैं के ऊपर पूर्व में भी गबन का गंभीर आरोप लगा था जिसकी शिकायत भी ज्वाइंट रजिस्टार बिलासपुर कार्यालय में अभी लंबित है। उच्च अधिकारियों के खुला संरक्षण के कारण इनके द्वारा इस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका उदाहरण भी इस मामले में स्पष्ट है।

अश्वनी पांडे के द्वारा पूर्व में शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए लाखों रुपए के गबन भी किए गए हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा हमारे द्वारा किया जायेगा।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This