जिला अस्पताल में किया गया मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का शुभारंभ

Must Read

जिला अस्पताल में किया गया मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का शुभारंभ

सूरजपुर- जिला अस्पताल में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का शुभारंभ लाभार्थियों को ई-टीकाकरण कार्ड प्रदाय कर किया गया। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर 2023 तथा तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जायेगा। उक्त अभियान अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के टीका से वंचित बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने आमजन से अपील की है कि उक्त अभियान में बड़-चढ़ कर हिस्सा लें। अभियान शुभारंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गनपत नायक, जिला वैक्सीन भण्डार प्रबंधक उपेन्द्र सिंह, जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चौन प्रबंधक सत्येन्द्र खूंटे आदि उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This